श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवंबर 2019। क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन हुई भीषण दुर्घटना में हाइवे फिर हुआ रक्त से लाल। झंझेऊ जोधासर के पास बीकानेर से जयपुर जाने वाली विश्वकर्मा ट्रेवल्स की ऐसी बस सामने से आ रहे ट्रक में से टकरा गई। भीषण टक्कर के बाद ट्रक व बस दोनों में आग लग गयी है। दुर्घटना में 10 के मरने के मारे जाने की प्राथमिक सूचना मिल रही और बड़ी संख्या में घायलों की सूचना है।बस बीकानेर से पौने सात रवाना हुई व 8 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने वाली थी।
पुलिस प्रशासन श्रीडूंगरगढ़ सीओ, श्रीडूंगरगढ़ सीआई, सेरूणा सीआई, मौके पर पहुंच गए है व बचाव कार्य जारी है। आग बुझाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से दमकल भी पहुंची है और एक बार दोनो ओर का यातायात रोक दिया गया है। सभी घायलों को बीकानेर भेजा गया है।
आगे जानकारी के लिए जुड़े रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।
देखे मौके का फ़ोटो, वीडियो