एक दर्जन के खिलाफ लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2021। क्षेत्र में टोल प्लाजा के कार्मिकों के दुर्व्यवहार, टोल वसूलने में अनियमितता की शिकायतें लगातार आती ही रहती है और आज बीकानेर-दिल्ली स्टेट हाइवे पर गांव आड़सर के पास बने टोल प्लाजा पर फिर फसाद खड़ा हो गया। विवादों से घिरे रहने वाले इस टोल पर रविवार रात को हुए झगड़े में टोल कार्मिक लालसिंह ने 10-12 लोगों के खिलाफ मारपीट करने और टोल कलेक्शन लूट कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कार्मिक ने लिखित रिपोर्ट में सरदारशहर की ओर से आ रही एक क्रूजर गाड़ी में सवार लोगों द्वारा टोल नहीं देने की बात पर कार्मिकों के साथ मारपीट करने और टोल कलेक्शन ने 54,200 रुपये लूट लेने के आरोप लगाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश गुर्जर को सौंपी है।