श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसम्बर 2020। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आंच श्रीडूंगरगढ़ पहुंची और किसानों के समर्थन में आज श्रीडूंगरगढ़ में छात्र संगठन एसएफआई भी उतर गया। छात्रों ने नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उद्योगपति अम्बानी, अडाणी के पुतले फूंके। एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष मुकेश ज्याणी ने कहा कि देश की आम जनता बदहाली व भुखमरी से जूझने को मजबूर है और सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानून बना रही है जिसे भारतीयों द्वारा सहन नहीं किया जाएगा। संघठन के छात्रों ने तीनों कृषि कानूनों का जमकर विरोध करते हुए इन्हें रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष मुकेश ज्याणी लिखमादेसर, तहसील अध्यक्ष विवेक लावा, मुकेश भुंवाल, महेंद्र जाखड़, अंकित शर्मा, रामधन जाखड़, श्रवण पंवार, रामचन्द्र मेघवाल, भगवानाराम मेघवाल, गोपी पूनियां, लोकेश टाडा मौजूद रहे।