श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 सितंबर 2023। आचार्य महाश्रमणजी के समक्ष श्रीडूंगरगढ़ में समाजसेवा के क्षेत्र अनेक महनीय योगदान देने वाले भीखमचंद पुगलिया ने क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए होम्योपैथी व आयुर्वेदिक औषधालय के निर्माण का संकल्प लिया। इस संकल्प को मात्र एक वर्ष में पुगलिया ने तन-मन-धन से पूरा किया है व आज स्वास्थ्य सेवाओं में एक मील का पत्थर ओर पुगलिया परिवार द्वारा लगाया गया है। कस्बे में धर्म-किरण होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण आज किरण देवी पुगलिया द्वारा किया गया। करोड़ो की लागत से भूमि खरीद कर भव्य भवन का निर्माण स्वर्गीय धर्मचंद्र पुगलिया की स्मृति में किरणदेवी, भीखमचंद, सुशीला पुगलिया ने करवाया है। भामाशाह एवं समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया ने बताया कि इस भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर होमियोपैथिक औषधालय, प्रथम तल पर आयुर्वेदिक औषधालय एवं द्वितीय तल पर चिकित्सक के निवास के लिए एक फ्लैट का निर्माण करवाया गया है। सुशीला पुगलिया ने बताया कि तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा के सामने निर्मित होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधालय भवन आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के अंर्तगत संचालित होगा। अब तक होम्योपैथिक औषधालय अस्थाई जगह पर चल रहा था जिसे आज अपना भवन मिल सकेगा। बता देवें गत 13 अगस्त 2022 को भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया था। तीन मंजिला इस भवन के लोकार्पण समारोह में अनेक मौजिज लोग शामिल हो रहें है। इस सेवा प्रकल्प के बड़े आयोजन का लाइव श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर हो रहा है। नीचे दी लिंक पर जाकर आप सभी पाठक इस लाइव से जुड़ें और जनसेवा में इस समपर्ण की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी करें।
https://fb.watch/njo7tlq08Q/?mibextid=NnVzG8