श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जुलाई 2021। गांव मोमासर में दहेज पीड़िता 2 बच्चों की माँ रामेति ने अपनी जीवनलीला का 5 जुलाई को फांसी खाकर अंत कर दिया था। इस संबंध में मृतका के भाई दिलीप पुत्र चेतराम नाई निवासी खेजाड़ा दिखनादा तहसील सरदारशहर ने अपने जीजा मोमासर निवासी रुक्मानन्द नाई पर दहेज प्रताड़ना देने व फांसी पर लटका कर मारने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में जांच अधिकारी सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव मोमासर से शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। कुमार ने बताया कि आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेसी करवा दिया गया है। बता देवें मृतका के भाई ने 9 जुलाई को मुकदमा दर्ज करवाया। दिलीप ने जीजा पर पांच लाख रुपए व मोटरसाइकिल की मांग करते हुए बहन को ससुराल के घर से निकालने व मारपीट करने केे आरोप लगाए।
Leave a Reply