March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2023। बीदासर मार्ग पर ओवर ब्रिज व दुसारणा मार्ग पर अंडर ब्रिज की मांग पूरी करवाने के लिए संघर्ष समितियों द्वारा लगातार धरना दिया जा रहा है। ओवर ब्रिज की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। यहां शनिवार को विधायक पहुंचे व नई रणनीति बना कर संघर्ष करने की बात कही। महिया ने कहा कि विधानसभा द्वारा धरना स्थल की रिपोर्ट मांगी गयी है हमें उम्मीद है राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जनभावनाओं के अनुरूप मांग पूरी की जाएगी। शुक्रवार को 28वें दिन भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ व रामकिशन गावडिया ने भूख हड़ताल की तथा शनिवार को 29वें दिन कालूराम सहू एवं हरिप्रसाद सिखवाल ने अनशन किया। संयोजक श्याम आर्य ने कहा कि ओवर ब्रिज क्षेत्र की बड़ी जरूरत है और सरकार को मिल्ट्री रोड बनने के बाद ओवर ब्रिज की आवश्यकता को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इस दौरान धरना स्थल पर व्यापार मंडल के श्यामसुंदर पारीक, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैन, सीताराम बिश्नोई, हेमनाथ जाखड़, विवेक माचरा, के.के. जांगिड़, श्रवणराम छरंग, भैराराम जाखड़, अमरगिरी, मुन्नीराम जाखड़, राजेंद्र जाखड़, विजयपाल जाखड़, मुकेश राजस्थानी सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!