श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 दिसम्बर 2019। नेशनल हाईवे 11 पर लखासर एवं जोधासर गांव के बीच एक ट्रेक्टर एवं कार में हुई टक्कर के बाद दोनो में आग लग गई। रात्रि करीब 8 बजे ट्रेक्टर जोधासर की और से लखासर की और आ रहा था एवं ट्रेक्टर में पीछे मूंगफली निकालने का चाल भी लगा हुआ था और पीछे से ही आ रही स्वीफ्ट कार के चालक ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी। दुर्घटना के में ट्रेक्टर पलट गया एवं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। दोनो ही वाहनों में आग लग गई एवं व्यस्त समय होने के कारण हाईवे पर गुजर रहे वाहनों में सवार लोगों ने रूक कर मिट्टी एवं पानी डाल कर आग को बुझाया। घटना में कार चालक के चोटें भी आई है। जानकारी प्राप्त होने तक पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची है एवं लोगों ने पुलिस को सूचना दी है।






[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]