श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2021। कोरोना काल में अस्पतालों में रक्त की आई कमी के बीच आज क्षेत्र के रक्तदाताओं से रक्तदान का आह्वान किया राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन ने। संगठन द्वारा आगामी 17 जुलाई को नागरिक विकास परिषद भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रक्त संग्रहण के लिए बीकानेर से पीबीएम ब्लड बैंक से डॉक्टर्स की टीम आयेगी। रक्तदान शिविर के बेनर एवं पोस्टर का विमोचन उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने किया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा, पवन बुटन, श्रवणसिंह, रूपसिंह पुन्दलसर, बलवंत नाई, विमल शर्मा, अनमोल मोदी, करणवीर भार्गव, भागीरथ ओड, प्रकाश ओड, भोजराज प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत, राजेश शर्मा उपस्थित रहे और संगठन के जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने आभार व्यक्त किया।