श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसंबर 2023। राजस्थान सरकार के मंत्रीमंडल में बीकानेर जिले के एक विधायक को स्थान मिला है। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली और इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी राजभवन में मौजूद रहें। यहां राजेश सारस्वत व किशनाराम गोदारा भी मौजूद रहें। सभी ने सुमित गोदारा को बधाई दी। वहीं किशनाराम गोदारा कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के घर पहुंचे और फूलमाला पहना कर फूलों का गुलदस्ता भेंट देकर उनका अभिनंदन किया। गोदारा ने प्रसन्नता जताते हुए पूरे परिवार को मुंह मीठा करवाते हुए खुशी प्रकट की। लूणकरणसर के पार्टी प्रभारी शिवकुमार स्वामी ने भी मंत्री गोदारा को फोन कर वार्ता करते हुए शुभकामनाएं दी।