October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवम्बर 2019। महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह कर्नाटक का खेल महाराष्ट्र में भी दोहरा रही है और संवैधानिक संस्थाओ का अपहरण कर संविधान को ठेंगा दिखा रही है।
श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया,“टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है।”
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हज़ारो किसानआत्महत्या कर रहे है लेकिन भाजपा को उनकी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा,“महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली। उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली।”
पार्टी महासचिव ने वहां सरकार बनाने के लिए भाजपा के कदमो को जनादेश का अपमान बताते हुए सवाल किया,“क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुँच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!