








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसम्बर 2020। बुधवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र वासियों के लिए एक बुरी खबर आई है। आडसर रोड पर आधी रात के बाद हुए हादसे में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हैड कॉन्स्टेबल सेवाराम ने बताया कि आडसर निवासी हंसराज थोरी की इस टक्कर में सर पर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।