प्रदेश में 15 हजार 500 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती होगी इसी माह : मंत्री डॉ. रघु शर्मा





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 दिसम्बर 2019। राज्य के युवाओ को रोजगार से जुड़ी लगातार अच्छी खबरे मिल रही है। इसी क्रम में शनिवार शाम को राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 15 हजार 500 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती इसी माह करवाने की जानकारी दी है। डाक्टर शर्मा ने कहा है कि सरकार प्रदेश के दूर दराज बैठे व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर निरोगी राजस्थान के संकल्प को शीघ्र पूरा करेगी। इसी कड़ी में 15 हजार 500 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह पूर्ण कर ली जाएगी।

डॉ. शर्मा शनिवार को किशनगढ़ के यज्ञनारायण चिकित्सालय में प्रसूति गृह के विस्तारीकरण कार्य तथा सीसीटीवी कैमरे के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आमजन को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले इसके लिए 15 हजार 500 नर्सिंग कर्मियों के साथ ही 737 डाक्टरों की भर्ती भी होगी। उन्होंने बताया कि नर्सिंग कर्मियों एवं नॉन टेक्निकल स्टाफ की 31 दिसम्बर तक भर्ती का कार्य पूर्ण हो जाएगा तथा उन्हें जनवरी माह में पोस्टींग भी दे दी जाएगी।