बिग ब्रेकिंग श्रीडूंगरगढ़ में साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट। जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रैल 2020। लॉक डाउन के दौरान अपनी पत्नी से मिलने ससुराल आए एक व्यक्ति को उसके साले ने ही मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सालासर थाना क्षेत्र के गांव सुथोद निवासी देवकरण बावरी रविवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बिग्गा में अपने ससुराल आया था। यहां पर उसके साले हुलासाराम ने उसके साथ जबरदस्त मारपीट कर की जिससे देवकरण गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को झगड़े की सूचना मिली तो पुलिस को बताया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से घायल को बीकानेर रेफर किया गया और बीकानेर में दौराने इलाज देवकरण की सोमवार सुबह मृत्यु हो गयी है। सूचना मिलने तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नही हुवा था।