श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ मंडी प्रांगण में चल रही सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद व्यवस्थाओं की बदइंतजामी पूरे क्षेत्र के लिए परेशानी का कारण बन रही है। गत शनिवार को 100 से अधिक किसानों का माल अवकाश के कारण नही तोला गया जिससे आज सोमवार को मंडी के सामने हालात खराब हो गए हैं। सोमवार सुबह से ही मंडी के बाहर किसान अपनी उपज लिये पिकअप, ट्रेक्टरों के माध्यम से लाइनों में लगने शुरू हो गए। 10 बजे तक तो यह लाइन करीब एक किलोमीटर लंबी हो गयी और 10 बजे बाद आने वाले वाहनों के चालको ने लाइन में लगने के बजाय मंडी गेट के आगे ही पहुंच गए। ऐसे में जबरदस्त अव्यवस्था हो गयी और बीदासर रोड जाम हो गयी है। ऐसे में मंडी में व्यापारियों के पास आने वाले किसान भी इस जाम में फंस गए हैं और मंडी में अपना माल नहीं ले जा पा रहे हैं। बीदासर रोड से लगे गांवो से आने वाली बसें, निजी वाहन भी इस जाम में फंस गए हैं। मौके पर अभी तक पुलिस नही पहुंची है और वाहन एक दूसरे के साइड से निकलने के चक्कर मे ओर ज्यादा फंसते जा रहे हैं। बढ़ रहे तापमान के कारण वाहनों ने फंसे आमजन, लाइनों में लगे किसानों और मंडी में नहीं जा पा रहे व्यापारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
सोशल डिस्टेंस गायब, प्रशासन हो सावचेत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में चल रही समर्थन मूल्य पर खरीद में अत्यंत भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है। प्रसाशन जहां व्यापारियों को तो जुर्माना लगा कर सोशल डिस्टेंस के लिए पाबंद कर रहा है वही सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद के दौरान कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स प्रसाशन से अपील करता है कि इस ओर भी गम्भीरता से ध्यान दिया जाए।

