श्रीडूंगरगढ टाइम्स 13 जनवरी 2020। 25 दिसम्बर से छुटि्टयों का आंनद ले रहे नन्हें मुन्ने सोमवार को स्कूल के लिए निकले ही थे की मौसम ने करवट ली और ठंडी हवाओं के साथ सर्दी ने अपना कहर बरपा दिया। बच्चें तैयार होकर घर से निकले ही थे कि हल्की रिमझिम ने वातावरण में फिर ठंड बढा दी। पाँचवी बोर्ड परीक्षाओं के निकट आते समय से बच्चों की पढ़ाई की फिक्र भी माता-पिता को सता रही है वहीं कई बच्चों के घर दादा दादी ने मौसम का मिजाज भांपते हुए पहले ही स्कूल की छुट्टी करवा ही दी।
बरसा अमृत किसान हुए खुश।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। सर्दियों में हो रही ये रिमझिम फसलों के लिए अमृत मानी जाती है और इससे किसान खुश नजर आ रहें है। गेंहू, सरसों, चने की फसलों के लिए ये मावठ वरदान का काम करेगी और उत्पादन पर सीधा असर डालती है। पिछली फसल में भारी खराबा भुगत चुके क्षेत्र के किसान अब राहत का अनुभव कर रहें है परंतु मौसम विभाग की ओलावृष्टि की चेतावनी से थोड़ा चिंतित भी है। सुबह से आसमान में बादल छाए नजर आये और करीब दस बजे रिमझिम बरसात प्रारम्भ हो गई।