October 10, 2024

‌श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसील के गांव सुरजनसर में एक ही परिवार के तीन बच्चों ओस्टियो जैनेटिक इनफेक्ट नामक असाध्य रोग ने जकड़ रखा है। दस लाख में से किसी एक व्यक्ति को होने वाले इस रोग में शरीर की हड्डियां बेहद कमजोर होती है व अपनेआप भुरभुरा कर टूटती है। विधायक गिरधारी महिया सुरजन गांव के निवासी भेरा राम बावरी की मृत्यु होने पर शोक प्रकट करने पहुंचे। वहां पहुंचें तो देखा कि स्वर्गीय भेराराम बावरी के 7 बच्चो में तीन बच्चे असाध्य रोग से ग्रस्त है। ये देख विधायक महिया ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित तुलसी सेवा संस्थान के मंत्री धर्मचन्द धाड़ेवा से संपर्क किया एवं परिवार की स्थिति एवं आर्थिक हालात देखते हुए चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सक गांव सुरजनसर भेजने एवं तीनों बच्चों की जांच करने का आग्रह किया। इस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा डॉक्टर एन. पी. मारू के नेतृत्व में चिकित्सा टीम को सुरजनसर भेजा गया एवं टीम ने बच्चों की जांच की। डॉक्टर मारू ने बताया कि रेयर ही होने वाली असाध्य बीमारी का एक ही परिवार में तीन बच्चों को घेरना आश्चर्यजनक है। संस्थान ने इस बीमारी का पता लगाकर बच्चों को दवाइयां दी और उचित इलाज के लिए एसएमएस जयपुर जाने की बात कही।
विधायक ने परिवार की दयनीय स्थिति पर जिलाकलेक्टर को सवेंदना पत्र लिखा व भेराराम के आश्रितों को ईलाज व अन्य सदस्यों में किसी को रोजगार देने व सरकारी योजनाओं में सहायत देने का आग्रह किया।

1- श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉ एन. पी. मारू ने दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त तीनों बच्चों को दवाइयां दी व एसएमएस जयपुर रैफर किया।

2- श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्वर्गीय भेराराम बावरी की पत्नी व ओस्टियो जेनेटिक इन्फेक्ट बीमारी से ग्रस्त तीनों बच्चें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!