श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवम्बर 2019। सातलेरा गांव के नलकूप में प्रशासन ने आज डीटीएच से ट्यूबवेल खुुुदाई का काम प्रारम्भ करवा दिया। गांव के ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाई व विधायक गिरधारी महिया व युवा नेता विवेक माचरा ने भी समस्या को तुरंत समाधान के लिए प्रशासन से जिला स्तर तक बातचीत की। आखिर प्रशासन हरकत में आया व शुक्रवार दोपहर जोर शोर से कार्य शुरू कर दिया गया।
पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आज श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का भी आभार व्यक्त कर गांव की आवाज प्रशासन तक पहुंचाने पर धन्यवाद दिया। ग्रामीण जीवन सिंह, जितेन्द्र सिंह राठौड़, गौरी शंकर ने कहा कि लंबे समय से पानी की किल्लत से गांव जूझ रहा था। ग्रामीणो ने श्रीडूंगरगढ टाइम्स को इस समस्या से अवगत कराया था। जिसे टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया था।