श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2020।श्रीडूंगरगढ़ सहित गांवो में भी कोरोना संक्रमित लगातार आ रहें है। श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार को 56 सैम्पल लिए गए थे आज जारी रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है तथा 7 को रिपिट सैम्पल के लिए कहा गया है। कस्बे में वार्ड 13 में 24 वर्षीय युवक, वार्ड 10 में 56 वर्षीय महिला, वार्ड 5 में 72 वर्षीय पुरुष, वार्ड 26 में 35 वर्षीय पुरुष, वार्ड 19 में 31 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। गांव गुसाईंसर बड़ा में 70 वर्षीय पुरुष, गांव दुलचासर में 3 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिनमे एक 44 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला, 41 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाएं गए है। गांव ठुकरियासर में 21 वर्षीय पुरुष व श्रीडूंगरगढ़ में 60 वर्षीय एक पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने फेसबुक पेज पर प्रदेश वासियों को कोरोना को हल्के में नहीं लेने और गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की टीम भी बढ़ती सर्दी में क्षेत्र वासियों लापरवाही नहीं बरतने की अपील करते हुए हैल्थ केयर पर ध्यान देने की अपील करती है।