September 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवबंर 2020। स्कूल फीस को लेकर निजी स्कूलों के साथ चल रहे विवाद पर राज्य सरकार के शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के बाद बड़ा फैसला लिया और सीबीएससी स्कूल 70 प्रतिशत व राजस्थान बोर्ड के स्कूल 60 प्रतिशत फीस ले सकने की बात कही। दोनों पक्षों में गुरूवार को सहमति बनने के बाद ये फैसला लिया गया। इसी के साथ फोरम के दो सदस्यों ने अनशन खत्म कर दिया। दोनों पक्षों में लंबी वार्ता हुई और आरटीई भुगतान, 1 दिसबंर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक का स्कूल खोलने सहित कई मांगो पर सहमति बनी परन्तु निजी स्कूलों को आर्थिक पैकेज की मांग सरकार ने नहीं मानी है। बोर्ड संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अगले सप्ताह मीटिंग करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!