श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में बजट बैठक का हंगामेदार शुरूआत हुई है। अध्यक्ष मानमल शर्मा ने स्वागत भाषण में सभी पार्षदों का स्वागत करते हुए शहर के विकास के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होने का आव्हान किया। अध्यक्ष ने सभी पार्षदों को बैठक प्रारम्भ होने से पहले मास्क का वितरण करवाया व कोरोना गाइडलाइन की पालना की बात कही। बैठक में अभी विधायक का इंतजार हो रहा है और लंबे अनुभवी पार्षद सोहनलाल ओझा द्वारा अधिशासी अधिकारी से वर्ष 2019-20,20-21 व 21-22 के आय व्यय का विवरण देने की बात कही। अधिकारी ने उपलब्ध करवाने की बात कार्मिकों से कही। बजट की कॉपी भी सभी पार्षदों को दी गई है परन्तु बजट पेश करने खड़ें हुए पालिका कार्मिेक का विरोध ओझा ने किया। वहीं सत्तापक्ष विनोद गिरी गुसाईं ने शांत करने का प्रयास करते हुए बजट पेश होने देने की बात कही परन्तु सदन में अभी गहमागहमी हो रही है व ओझा विवरण रजिस्टर मंगवाने व प्रोसिंडिग लिखने की व सभी को उपलब्ध करवाने की बात कही है।