सड़क पर बही बियर, रास्ता बंद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2019। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बेनिसर में बुधवार सांय  करीब 4.15 बजे बीच राह चलती गाड़ी से बीयर का कार्टुन गिर गया एवं कार्टुन में रखी बोतलें टुटने से करीब 11 लीटर बियर सड़क पर बह गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर आबकारी गोदाम से अपनी दुकान के लिए बीयर एवं शराब ले जा रही ठेकेदार की गाड़ी तेज गति में होने एवं खढ़ढे में गिरने के कारण एक कार्टुन उछल कर सड़क पर गिर गया। ग्रामीणों ने आवाज लगा कर गाड़ी चालक को  रोका एवं जब चालक ने संभाला तो कार्टुन की 12 बोतलों में से केवल एक बोतल साबुत मिली व अन्य 11 बोतलों की बीयर एवं कांच सड़क पर फैल गए। तेज दुर्गधं  एवं कांच के कारण एक बार रास्ता रोका गया। रास्ते से काचं हटाने के बाद रास्ता पुन: खोला गया। ग्रामीणों ने गाड़ी चालक को तेज गति से गाड़ी चलाने पर खूब खरी खोटी सुनाई।