May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में प्रशासन पर व्यापारियाें का दमन करने का आराेप लगाते हुए किराना एवं पशुआहार व्यापारियाें ताे पूर्णतया बंद रखा है लेकिन दूसरी और सब्जी व्यापारियाें द्वारा सब्जीमंडी बंद कर निर्णय अधरझुल में लटक रहा है। प्रशासन ने सख्ती के साथ बाजार में लग रहे गाडाें काे अपने अपने माेहल्लाें में घूम घूम कर सब्जियां बेचने के लिए पाबंद किया है एवं बाजार में गाडा-मंडी लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस पर बुधवार काे सब्जी विक्रेताओं ने भी सब्जी मंडी बंद की चेतावनी दी थी लेकिन गुरूवार काे मंडियाें में कई दुकानें खुल गई है। ऐसे में मंडी का निर्णय सर्वमान्य नहीं लगा। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गाईडलाईन में भी रेहड़ी, गाडाें, टैक्सियाें द्वारा सब्जी घूम घूम कर बेचने की अनुमति शाम 5 बजे तक की है एवं सुबह 11 बजे तक केवल हाेलसेल मंडी ही खुलेगी। कस्बे की दाेनाे सब्जी मंडियाें काे खाेलने की अनुमति है लेकिन वहां पर केवल हाेलसेल के लिए ही पाबंद किया गया है। मंड़ी के व्यापारी गली माेहल्लाें की छाेटी दुकानाें के दुकानदाराें, गाडाें वालाें काे सब्जी हाेलसेल में देवें एवं आम लाेगाें से भी यही अपील की गई है कि सब्जियां अपने अपने माेहल्लाें आने वाले गाडाें से, निकटवर्ती दुकानाें से ही खरीदें। हर दिन ताजी सब्जी लेने के नाम पर बाजार में की जा रही भीड़ पर भी अब सख्त कार्यवाही की जाएगी। लाेगाें काे वर्तमान स्थितियां समझनी चाहीए ना कि घराें से निकलने के लिए सब्जी काे बहाना बनाना चाहीए। अब रिटेल सब्जी खरीदने के नाम पर बाजार में घुमने वालाें काे भी संस्थागत क्वारेंटाईन में रखा जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंडियाें में खुली हाेलसेल सब्जियाें की दुकानें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंडियाें में खुली हाेलसेल सब्जियाें की दुकानें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!