


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2023। ग्राम पंचायत कल्याणसर में स्थित वीर तेजा गौशाला में दानदाता द्वारा बनवाए गए कमरे व बरामदे का उद्घाटन आज शिवरात्रि के शुभ मुहुर्त पर किया गया। उद्घाटन करते हुए सरपंच प्रतिनिधि ताजुराम फौजी ने ग्रामीणों को गौसेवा की प्रेरणा देते हुए हर घर से प्रतिमाह गौसेवा में एक अंश योगदान जरूर देने की बात कही। इस दौरान कमरे के निर्माता दानदाता बीरमाराम हरडू का सम्मान किया गया। हरडू ने बताया कि कमरे की लागत 2.51 लाख रूपए आई है और आगे भी उनका परिवार गौसेवा में सदैव तत्पर रहेगा। उद्घाटन समारोह में ऊपनी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा भी उपस्थित रहें व दानदाता हरडू परिवार का गौसेवा में सहयोग देने के लिए आभार जताया। इस दौरान आयोजन में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हरिराम गोदारा, वीर तेजा गौशाला समिति अध्यक्ष भगवानाराम महिया, सचिव मामराज हरडू, सहित गणपतराम महिया, रामचंद्र हरडू, रूघाराम गोदारा, चंपालाल स्वामी, उपसरपंच प्रतिनिधि कुंभाराम हरडू, गांव के मुख्य पेमाराम महिया, भंवराराम हरडू, फुसाराम महिया, हजारीराम महिया, अध्यापक सेखराम, नौरंगराम सुथार, रामनारायण हरडू, रामुराम जाखड़, तोलाराम जाखड़, कानाराम हरडू, मामराज वार्ड पंच, सुखराम पुजारी, जेसाराम मेघवाल, रामुराम तर्ड, केसराराम हरडू, रत्तीराम हरडू, मदन महिया, नेताराम गोदारा, श्रवणराम शर्मा, रामकरण गोदारा, सहित गांव के अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें।


