मिल्ट्री स्टेशन में हमला, चार की मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अप्रेल 2023। बुधवार सुबह देश के पंजाब राज्य से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। यहां के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह 4.35 बजे हमला हुआ एवं फायरिंग में चार लोगों की मौत के समाचार सामने आ रहे है। आर्मी से मीडिया को दिए गए प्राथमिक सूचना अनुसार हमले में चार लोगों के मरने की पुष्टी हुई है लेकिन अभी तक यह जानकारी साफ नहीं हुई है कि मारे गए लोग जवान है या सिविलियंस। मिलिट्री स्टेशन की क्वीक एक्शन टीमें सक्रिय हो चुकी है एवं पूरे एरिया को सील कर सर्च आपरेशन जारी है। इस संबध में अधिक जानकारी के लिए बने रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।