भाजपा ने पालिकाध्यक्ष बिठाने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा मिशन प्रारम्भ किया, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2021। भाजपा ने शनिवार दोपहर पूजा पाठ के साथ अपना पालिकाध्यक्ष बिठाने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा मिशन प्रारम्भ कर दिया है। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में शनिवार देर शाम बैठक का आयोजन किया गया। सारस्वत ने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता नहीं संगठन सर्वोच्च है और कार्यकर्ता अनुपालना व अनुशासन का पाठ आने वाले प्रशिक्षण वर्ग में पढ़ सकेंगे। बैठक में प्रशिक्षण शिविर के आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए संभाग प्रभारी डॉ. भगवान सिंह ने बताया कि केवल मंडल कार्यकारिणी, जिला पदाधिकारी की उपस्थिति ही प्रशिक्षण वर्ग में रहेगी। बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि अपने मंडलों पर प्रशिक्षण शिविर शीघ्र सम्पन्न करवाएं। बैठक में जिला पदाधिकारी में कुम्भाराम सिद्ध, बजरंगलाल सारस्वत, रामनिवास महिया, अगरसिंह पड़िहार, चारों मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, गिरधारी गोदारा, जगदीश स्वामी, गंगाधर शर्मा सहित सभी मंडलों के महामंत्री, जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, हेमनाथ जाखड़, नवनिर्वाचित चेयरमैन मानमल शर्मा, नवनिर्वाचित पार्षदगण, सहीत पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देहात जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में भाजपा ने शनिवार देर शाम बैठक का आयोजन किया।