श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दूसरी लहर का प्रकोप कई परिवारों पर भारी पड़ा था और तीसरी लहर की चेतावनी के बीच आज क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवक संक्रमित रिपोर्ट हुआ है। बता देवें शनिवार तक एक क्वारेंटाइन था और आज एक पुनः पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने नागरिकों से मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का ध्यान रखने की बात कही है। सोमवार को क्षेत्र में केवल 170 डोज कोरोना वैक्सीन के मिले है और ये ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन से एक स्थान सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में लगाए जाएंगे। बता देवें कोरोना संबंधी सभी अपडेट आप तक पहुंचाने का कार्य श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पूर्ण मनोयोग से कर रहा है। आप सभी टाइम्स के साथ अपने अन्य परिचितों को जोड़े जिससे वे अपने क्षेत्र के सभी समाचारों से जुड़ सकें।