श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2021। क्षेत्र में स्प्रे के छिड़काव के दौरान स्प्रे चढ़ने से असमय काल का ग्रास बन रहे किसान पुत्रों की मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। युवाओं की मौत से परिजन आहत हो रहें है।सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव टेऊ की रोही में अपने खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय 27 वर्षीय गोपाल पुत्र भंवरलाल प्रजापत की मौत हो गई। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरन्त पीबीएम ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में मृतक के पिता भंवरलाल प्रजापत ने मर्ग दर्ज करवाई है।
Leave a Reply