श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। क्षेत्र उदरासर और ठुकरियासर के सैंकड़ो किसान बीमा क्लेम की राशि के लिए बैंक के चक्कर काट रहें है और इस समस्या को टाइम्स ने भी प्रमुखता से उठाया था। खरीफ की फसल 2020 की फसल के बीमा कंपनी ने गलती से पटवार हल्का की गलत जानकारी अपडेट कर दी जिसके कारण फसल खराबे का क्लेम अभी तक नहीं मिल पाया है। रविवार को उदरासर व ठुकरियासर के किसान विधायक के पास पहुंचे व पत्र देकर क्लेम दिलवाने की मांग की। विधायक गिरधारीलाल महिया ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आज जयपुर स्थित पंत कृषि भवन में कृषि आयुक्त से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। महिया ने कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश को वंचित किसानों की सूची सौंपते हुए जानकारी दी कि बीकानेर जिले में यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से किसानों ने अपनी बैंकों के माध्यम से फसल बीमा करवाया था। किसानों ने समय पर बीमा प्रीमियम का भुगतान भी कम्पनी को कर दिया। लेकिन बीमा कम्पनी के पोर्टल पर किसानों के गांव व पटवार हलका गलत दिखाया जा रहा है। इससे जिले के हजारों किसानों का क्लेम अटक गया है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के उदरासर, ठुकरियासर आदि गांवों के सैकड़ों किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित हो गए हैं। विधायक ने आयुक्त से बीमा कम्पनी के पोर्टल को शीघ्र चालू करवाकर वंचित किसानों के गांव व पटवार हलका को सुधारते हुए पुनः जानकारी अपडेट करके मुआवजा दिलवाने की बात कही। इस पर कृषि आयुक्त ने विधायक महिया को तीन दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।


