श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2021। औषधीय गुणों से भरपूर आंवला सेहत के लिए बेहद उपयोगी है। आंवले का इस्तेमाल आप कच्चा, मुरब्बा बना कर या फिर जूस के रूप में कर सकते हैं। आंवले का जूस इम्यूनिटी को बूस्ट करता है साथ कई बीमारियों का उपचार भी करता है। आंवले में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कई बीमारियों का उपचार करने में किया जाता है। यदि नियमित रूप से कच्चा आंवला का सेवन करें तो ओरल हेल्थ ठीक रहती है, इसके सेवन से मसूड़े मजबूत होते है और सांस की बदबू दूर होती है। आंवला में विटामिन सी मौजूद होता है जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखकर, रेडनेस को कम करता है साथ ही क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत करने में भी मदद करता। आइए जानते हैं कि आंवले का जूस पीने के कौन-कौन से फायदे है।
आंखों के लिए फायदेमंद है आंवले का जूस: