श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी व्यापार संघ का बड़ा निर्णय, नहीं लगेगी जिंसों की बोली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2022। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के जघन्य हत्याकांड के विरोध में आज श्रीडूंगरगढ़ पूर्ण बंद है। सभी व्यापारी बंद का समर्थन व पालन कर रहें है और कृषि मंडी में भी कोई दुकान नहीं खुली है। कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू व मंत्री लालचंद सिद्ध ने जानकारी देते हुए बताया की कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में मंडी पूर्णतया बन्द रहेगी तथा जिंसों की नीलामी नहीं होगी। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि सोमवार को मौसम साफ हो तो अनाज मंडी में लेकर आएं। बता देवें मंडी में रविवारीय अवकाश रहता है तथा मंडी सोमवार को सुचारू रूप से खुलेगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि मंडी की सभी दुकानें बंद है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस तालिबानी हत्याकांड पर जन जन द्वारा विरोध किया जा रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि मंडी व्यापारियों ने किया बन्द का समर्थन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंडी प्रांगण आज सुनसान है।