नहीं थम रहा आग का सिलसिला




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 12 मई,2019। क्षेत्र के पूनरासर में कल रात भीषण आग लगी। कल रात आये जोरदार अंधड़ से रामलाल पुत्र शेराराम मेघवाल के घर भयंकर लपटें उठने लगी। इस आग में काफी नुकसान हुआ। आग पास रखे चारे ने भी पकड़ ली और सारा चारा धुं-धुं कर जल उठा। पूनरासर के पंचायत सहायक रूपाराम नाई व सेरूणा थाने के स्टाफ सहित ग्रामीणों ने बहुत मशक्कत के बाद आग पाया व किसी जान हानि के नुकसान से बच सके। रामलाल के घर का लाखो का सामान आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने रामलाल के बिलखते परिवार को ढांढस बंधाया ओर गांव इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा नज़र आया।

आग में धूक गया रामलाल का लाखो का सामान