May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अगस्त 2021। सुबह से क्षेत्र में गर्मी व उमस ने नागरिकों का हाल बेहाल कर दिया था और कस्बे में अभी मध्यम बरसात ने नागरिकों को राहत दी है। आज सुबह सर ही बादलों ने गरजना के साथ कस्बे को घेर रखा था जो अब बरसे है। मंगलवार को भी कस्बे में झमाझम बरसात हुई परंतु श्रीडूंगरगढ़ की कांकड़ में बरसात नहीं हुई। बिग्गा बास रामसरा, राजेडू इंदपालसर, रिड़ी में भी मंगलवार को जम कर बादल बरसे और गांव के तालाब पानी से भर गए। तथा जोधासर, कोटासर, समंदसर में आज जमकर बरसे बाादल। बारानी किसानों ने खेतों के रुख कर लिया है और कोरोना काल व बढ़ती मंहगाई में किसान अब खेती को ही अपना सहारा बता रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में जोशी अस्पताल रोड के हाल बेहाल है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में रविवार से गली में भरा पानी, नागरिकों का आना जाना बंद हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 7 में गली में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी अस्पताल के पास भरा पानी और बादल अभी भी छाए है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सम्वदसर की आथुनी कि रोही में आज बरसे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जोधासर में आज बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कोटासर में झूम कर बरसे बादल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!