श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 नवबंर 2020। मोमासर गांव में लिछमणाराम के घर में आग लगने से पूरे जीवन की कमाई जल कर राख हो गई है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर प्रकाशन के साथ ही टाइम्स के जागरूक पाठक कस्बे के व्यावसायी सिराजुद्दीन पंवार का दिल पसीजा और तुरन्त मदद के लिए आगे आएं है। सिराजुद्दीन ने टाइम्स को फोन कर 11 हजार नगद और पहनने, बिछाने, ओढ़ने के कपड़े देकर परिवार की मदद करने की घोषणा की है। बता देवें सिराजुद्दीन सेवा कार्यों में आगे रहते है और कुछ समय पूर्व ही एक गरीब व्यक्ति के ईलाज का पूरा खर्च जो एक लाख से अधिक था इन्होंने उठाया था। बता देवें दर्दनाक आगजनी में दिव्यांग लिछमणराम के कच्चे तीन झोंपड़े 11 बकरियां और सारा सामान जल कर राख हो गया है। ऐेसे में वर्ष का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली का आ रहा है। और अब ये परिवार खुले आसमाने के नीचे कैसे त्योहार मना सकेगा। अब ये जिम्मेदारी हम सबकी है कि मिलकर बेसहारा परिवार की मदद कर अपनी दीपावली को सार्थक करें। लिछमणराम व उनकी पत्नी का भरोसा ही टूट गया है, विश्वास का दामन छुट रहा है और ऐसे में जिम्मेदारी हम सब की बढ़ जाती है कि एक परिवार का मानवता पर भरोसा और विश्वास बना रह सकें। टाइम्स की अपील है कि आप भी आगे आएं और हम सब अपनी छोटी-छोटी मदद से ऐसे दर्दनाक हादसे से गुजर रहें परिवार की मदद कर उसे संबल देवें।