श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। क्षेत्र में पानी के हालात संकटपूर्ण है, बार बार पेयजलापूर्ति की गुहार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आगे करने वाली जनता ही नहीं बेजुबान भी प्यास से बेहाल है। क्षेत्र के गांव दुसारणा पिपासरिया में 300 की आबादी एक ट्यूबवैल है जिससे पीने का पानी ग्रामीण प्राप्त करते है। 10 दिन से ये ट्यूबवैल बंद पड़ा है और ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में एक ट्यूबवैल है और जिन गांवो में एक ही ट्यूबवैल हो कम से कम उनकी सुनवाई तो विभाग कर लेवें। युवाओं का कहना है कि लगातार संपर्क के बावजूद किसी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां बेजुबानों के हाल बेहाल है और ये पानी पीने के लिए इधर उधर बेहाल भटक रहे है। गांव के युवाओं में काफी रोष भी है और वे गांव के ट्यूबवैल को शीघ्र दुरस्त करने की मांग कर रहें है।






[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]