इस गर्मी पानी की प्यास से इंसान ही नहीं बेजुबान भी तरसे, इस गांव के हालात बदतर, देखें खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। क्षेत्र में पानी के हालात संकटपूर्ण है, बार बार पेयजलापूर्ति की गुहार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आगे करने वाली जनता ही नहीं बेजुबान भी प्यास से बेहाल है। क्षेत्र के गांव दुसारणा पिपासरिया में 300 की आबादी एक ट्यूबवैल है जिससे पीने का पानी ग्रामीण प्राप्त करते है। 10 दिन से ये ट्यूबवैल बंद पड़ा है और ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में एक ट्यूबवैल है और जिन गांवो में एक ही ट्यूबवैल हो कम से कम उनकी सुनवाई तो विभाग कर लेवें। युवाओं का कहना है कि लगातार संपर्क के बावजूद किसी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां बेजुबानों के हाल बेहाल है और ये पानी पीने के लिए इधर उधर बेहाल भटक रहे है। गांव के युवाओं में काफी रोष भी है और वे गांव के ट्यूबवैल को शीघ्र दुरस्त करने की मांग कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के एकमात्र ट्यूबवैल के खराब होने से ग्रामीणों के साथ ये बेजुबान भी पानी के लिए तरस रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव युवाओं ने प्यासी गायों के लिए आपसी चंदे से पीने के लिए पानी की व्यवस्था टैंकर मंगवा कर की परन्तु ये विभाग द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने से आहत है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 10 दिन से पानी की बूंद नहीं मिलने से सुख गई खेलियां।