श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में दाे दिन पहले शुरू किए गए काेविड केयर सेंटर में पहली मृत्यु शुक्रवार शाम काे हाे गई है। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में प्रारम्भ किए गए 10 बेड के काेविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की सुविधा सुचारू की गई है। यहां पर गांव माेमासर से 80 वर्षीय भीयांराम पुत्र दीपाराम प्रजापत जाे कि काेराेना संक्रमित थे। उनकी तबियत गांव में बिगड़ने पर परिजन श्रीडूंगरगढ़ काेविड केयर वार्ड में लेकर आए। जहां पहुंचने के थाेडी देर बाद ही उसकी मृत्यु हाे गई। चिकित्सा प्रशासन द्वारा मृतक का शव काेविड कीट में पैक करवाया जा रहा है एवं काेविड प्राेटाेकाल के साथ अंतिम संस्कार करवाने के निर्देश दिए है। सरकारी आँकडाें में यह क्षेत्र में काेराेना से 11वीं एवं गांव माेमासर में तीसरी मृत्यु है। शुक्रवार काे दम ताेड़ने वाले भींयाराम के भाई बजरंगलाल के बेटे संपत की मृत्यु भी पहले काेराेना से ही हाे चुकी है। माेमासर के प्रजापत परिवार में काेराेना से यह दुसरी मृत्यु है।