श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। आमजन अपनी जनसमस्याओं को उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रख कर उनके समाधान की मांग कर सकें और मौके पर ही समाधान भी हो सकें इसके लिए “प्रशासन गांवो के संग अभियान-2021” आगामी गांधी जयंती से प्रारम्भ किया जाएगा। प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार ने सभी जिलाकलेक्टर को पत्र जारी कर 2-10-2021 से 70 दिन तक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इसका ग्राम पंचायत वार शिविर आयोजन का तिथिवार कार्यक्रम भी तैयार कर आज 16 जुलाई 2021 तक विभाग को पूरी रिपोर्ट भेजनी होगी।