May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 नवबंर 2021। लोकतंत्र व इसके मूल्यों पर आजकल कांग्रेस सरकार कुछ अधिक बात कर रही है और केंद्र को कोस रही है। कांग्रेस के राज में इस कड़कती ठंड में दो महिलाएं और तीन बच्चें न्याय के लिए नाराज होकर बीकानेर से सीएम अशोक गहलोत से मिलने पदयात्रा पर निकल पड़े है। आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में उनकी जांचे हुई व जांचे नॉर्मल आने के बाद वे सुबह ही पुनः जयपुर की ओर निकल पड़ें। गांव सातलेरा तक पहुंचने पर बीकानेर से एचटीयु प्रभारी सीआई सुमन जयपाल, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी मेंबर हर्षवर्धनसिंह, चाईल्ड हेल्प लाइन कांउसिल सरिता राठौड़ व श्रीडूंगरगढ़ सीआई वेदपाल शिवराण, कांस्टेबल सिलोचना व बिरमा के साथ इन पदयात्रियों से समझाईश करने पहुंचे। अधिकारियों ने समझाईश करते हुए तीनों बच्चों को चाईल्ड वेलफेयर में भेज देने की बात कही जिससे बच्चे सुरक्षित रह सकें। सीआई सुमन जयपाल ने मौसम का हवाला देकर दोनों महिलाओं से बच्चों को कष्ट नहीं देने की समझाईश का प्रयास किया परन्तु प्रशासन का ये प्रयास भी नाकाम हो गया। दोनों महिलाओं ने बच्चियों को देने से मना कर दिया। बता देवें जिलाप्रशासन के सामने ये महिलाएं डेढ़ महिने से न्याय की मांग के लिए अनशन व धरने पर बैठी थी। शिक्षिका सुरेन्द्र कौर व इनके पति दमित गहलोत अपनी एक बच्ची तथा एक महिला इन्दुरानी अपनी दो बेटियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पैदल रवाना हो गई है। शिक्षिका सुरेन्द्र कौर राउप्रावि के प्रधानाध्यापक के दुर्व्यवहार प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने से तथा इंदुरानी अपने गुमशुदा पति को ढूंढने का मुकदमा तक दर्ज नहीं होने से नाराज है और सीएम से मिल कर न्याय मांगने की बात कह रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीआई वेदपाल शिवराण, एचटीयू प्रभारी सीआई सुमन जयपाल ने महिलाओं से समझाईश की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाओं ने प्रशासन की नहीं सुनी और सामान लेकर आगे रवाना हो गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाओं ने प्रशासन को खरी खोटी सुनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!