July 13, 2025
00000

सरे आम जुआ खेलते दो जनों को गिरफ्तार किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2025। शुक्रवार को सेरूणा पुलिस के एएसआई पूर्णमल ने गश्त के दौरान शुक्रवार दोपहर गांव पूनरासर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले इसी गांव के बीरबल नाथ व पुरखाराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 1050 रूपए व 52 पत्ते जब्त किए और मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को दी है।
अलग अलग मामलों में चार जनों को शांतिभंग में पकड़ा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई राजकुमार ने कल्याणसर निवासी चैनाराम जाट व सुरजनसर निवासी दिनेश जाट को शांतिभंग में पकड़ कर थाने पहुंचाया। वहीं हैड कांस्टेबल धमेंद्र ने एक अन्य मामले में राजलदेसर निवासी मोहित नाई व बिग्गा बास निवासी मोहम्मद असलम को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।