मुकदमा दर्ज करवाया तो दी गालियां, जान से मारने की धमकी और छीने रुपए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 नवंबर 2020। क्षेत्र के एक दलित युवक को प्रताड़ित करने पर उसने पुलिस की शरण ली और दबंग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। लेकिन दबंगई का आलम ये है कि दलित युवा द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने पर आरोपी ने दुबारा से उसका रास्ता रोक कर मुकदमा करवाने की हिम्मत कैसे करने की बात कहते हुए मारपीट की व जान से मारने धमकी दी और 2000 रुपये छीन लिए। यह मामला सामने आया है क्षेत्र के गांव केऊ पुरानी में। केऊ पुरानी निवासी पप्पूराम पुत्र सोहनराम ढोली ने इसी गांव के मोहनसिंह पुत्र रिसाल सिंह राजपूत पर रास्ते चलते जातिसूचक गालियां देने व मारपीट का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में कुछ दिन पूर्व मामला दर्ज करवाया था और इसी रंजिश में आरोपी ने गत 31 को उसके साथ दुबारा वारदात कर दी। पीड़ित पप्पूराम ने पुलिस को बताया कि 21 सितंबर को आरोपी ने घर में घुस कर मेरी पत्नी को जातिसूचक गालियां निकाली जिसका मुकदमा दर्ज करवाने पर आरोपी मुझसे रंजिश रखता है। 31 अक्टूबर को अपने घर से निकला तो भीखाराम के घर के सामने आने पर आरोपी ने जातिसूचक गालियां निकाली व मारपीट करते हुए 2000 रुपये छीन लिए। पप्पूराम ने बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीओ श्रीडूंगरगढ़ धर्माराम गिला को सौंपी गई है।