श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2020। 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए ये खास खबर है की BSTC वे करना चाहे तो आज से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आ से प्रारंभ हो रही है। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रीबीएसटीसी परीक्षा के लिये सोमवार से आवेदन 15 जून से किये जाएंगे। समन्वयक शिवप्रसाद ने बताया कि परीक्षा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रहेगी। ऑनलाईन आवेदन 17 जुलाई रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा। संभावित परीक्षा 30 अगस्त को होगी। उन्होंने बताया कि 12 वीं कक्षा के परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी बिना परीक्षा परिणाम आये प्रीबीएसटीसी के लिये आवेदन कर सकते है।