श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2020। सोमवार सुबह रिड़ी गांव स्तब्ध रह गया जब गांव में मात्र 23 वर्षीय युवक ने अपने ताऊ के खेत में बने स्विचरूम में फाँसी खा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसने सुना वही हतप्रभ हो कलयुग के समय को कोस रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। मृतक युवक रामरतन जाखड़ पुत्र मोहनराम अपने ताऊ के खेत में सपत्नी खेती करता था । उसने अभी कुछ दिन पूर्व ही खेत मे मुंगफली की बिजाई की थी। बड़े भाई परिवार सहित अपने कृषि कुएं पर रहते है। परिवार रामरतन के इस अप्रत्याशित कदम से हैरान है और घर में कोहराम मचा है। गांव के लोग भी सूचना मिलने पर उनके खेत में पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दे रहें है। मात्र 23 वर्ष की उम्र में युवक के आत्महत्या कर लेने की घटना से पूरे गांव में शोक छा गया और गांव में सभी इस पर दुःख प्रकट कर रहें है।