श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका शुक्रवार काे अखाड़ा बन गई और कस्बे के राजनैतिक सक्रिय लाेग जाे इन दिनाें ठेकेदार भी बने हुए है उनमें आपस में जमकर जाेर आजमाईश देखी गई। कारण था श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सफाई श्रमिक, टैक्सी, ट्रेक्टर व सड़कों के निर्माण के टेंडर खाेले जाने का। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में यह टेंडर काेराेना काल के कारण स्थगित किए हुए थे एवं अब टेंडर ऑनलाईन जारी किए गए। लाेगाें ने अपने अपने टेंडर ऑनलाईन दाखिल भी कर दिए एवं डिमांड ड्राफ्ट आदि भी बना कर तैयार कर लिए। शुक्रवार काे जब टेंडर खाेले जाने थे ताे अचानक पालिका प्रशासन ने टेंडर स्थगित करने का निर्णय ले लिया। ऐसे में वहां मौजूद सभी पार्षदाें ने इसका जम कर विराेध किया एवं सभी नियम पूरे किए जाने के कारण टेंडर आज ही खाेलने की मांग की। पालिका प्रशासन ने मांग नहीं मानी व ईओ सहित पार्षद पालिकाध्यक्ष कक्ष में पहुंच गए। यहां पर विवाद बढ़ा ताे कांग्रेसी नेता सत्यनारायण चाैधरी व माकपा नेता नत्थूनाथ सिद्ध के बीच में जम कर विवाद हुआ। इस दाैरान पार्षद गाेपाल छापाेला एवं माकपा प्रत्याशी लाेकेश सिद्ध के बीच ताे धक्कामुक्की भी हुई। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने भी टेंडर आज ही खाेलने की बात कही एवं वे पालिका प्रशासन द्वारा टेंडर स्थगित करने के आदेश पर हस्ताक्षर करने से मना कर पालिका कार्यालय से बाहर निकल गए। दूसरी और नवनिर्वाचित पार्षदाें ने पालिका के मुख्य द्वार पर टेंडर आज ही खाेलने की मांग पर धरना शुरू कर दिया है। आप भी देखें माैके के फाेटाे- विडियाे।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सभी प्रामाणिक व विश्ववसनिय खबरों से जुड़ने के लिए आप जुड़ें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स से अपडेट रहें अपने क्षेत्र की सभी गतिविधियों से।