मार-मारकर शरीर का कोना-कोना तोड़ा, श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2020। कस्बे के कालूबास के 25 वर्षीय युवक ने 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए शरीर का कोना कोना तोड़ देने का आरोप लगाया। वार्ड 2 का निवासी भरत सिंह पुत्र ज्ञानसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाते हुए अजीत सिंह पुत्र नानू सिंह, श्रवण सिंह पुत्र मेघ सिंह व धरुसिंह सहित 8 जनों पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त को रात 8.30 बजे आरोपी उसके घर के बाहर आएं व गालियां देने लगे तथा मारपीट की। मेरे बचाओ बचाओ का रोला करने पर इंद्रसिंह व अन्य लोगों ने आकर छुड़वाया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि युवक के शरीर पर सूजन व चोटों के निशान है तथा मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी गई है।