May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। पड़ौसी कस्बे राजलदेसर में रविवार को ज्ञान फाउंडेशन का 51वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजकिशोरी मार्तण्ड स्मृति लोकचेतना सभागार में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के सेवानिवृत्त उपायुक्त देवकिशन सैनी, साहित्यकार मदन सैनी, राजस्थान स्वर्णकार संघ के चूरू जिलाध्यक्ष कैलाश चन्द्र डाँवर एवं राजलदेसर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष  गंगाराम सोनी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। सरस्वती पूजन से शुरू समारोह में संयोजक डॉ राधाकिशन सोनी ने संस्थान के परिचय देते हुए बताया कि समारोह में फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं भारतीय वायु सेना के पूर्व वारंट ऑफिसर जयचंदलाल सोनी ने श्रीडूंगरगढ़ के साहित्यकार डॉ मदन सैनी को अंग वस्त्र-स्मृति प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन में फाउंडेशन की संस्थापिका एवं वरिष्ठ रचनाकार डॉ उषा किरण सोनी ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बालिकाओं को पढाने के लिए अभिभावकों का आह्ववान किया। समारोह में परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्नातक वर्ग में 8, स्नातकोत्तर वर्ग में 3, विशेष क्षेत्र में 3 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक तथा 3 प्रतिभाओं को पांच हजार एक सौ रुपए नकद, प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। एक बालिका को शोध-प्रोत्साहन स्वरूप ज्ञान फाउंडेशन सम्मान प्रदान किया गया। समारोह अध्यक्ष गंगाराम सोनी ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

फाउंडेशन ने अब तक दिए इतने सम्मान, इस बार मिला इन्हें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह के संयोजक डॉ राधाकिशन सोनी ने बताया कि फांउडेशन द्वारा अब तक ग्यारह हजार रुपए का नकद पीएच डी स्तरीय साहित्यिक शोध ज्ञान फाउंडेशन पुरस्कार 11 विद्वानों को तथा शिक्षा, संस्कृति, कला, चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए 17 प्रतिभाओं को पांच हजार एक सौ का नकद ज्ञान फाउंडेशन सम्मान दिया जा चुका है। इस बार 2023 के पुरस्कार स्नातक वर्ग के ममता सोनी, कृष्ण सोनी, मनीषा सोनी, प्रेम प्रकाश, दुर्गा, विजयलक्ष्मी, गोविंद सोनी, प्रिया सोनी तथा स्नात्तकोत्तर वर्ग में किरण सोनी, कौशल्या, सरिता सोनी, भारती सोनी, प्रीति सोनी, भावना सोनी, दिव्या सोनी, रेणु सोनी तथा शोध प्रोत्साहन प्रिया सोनी को दिया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। साहित्यकार डॉक्टर मदन सैनी का किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सम्मानित किया गया अनेक प्रतिभाओं को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तीन शोधार्थियों को किया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!