May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2024। मनरेगा में भ्रष्टाचार की आवाजें लगातार गांवो से उठती रहती है। गांव पूनरासर के आरटीआई कार्यकर्ता रविंद्र सारस्वत ने सीएम भजनलाल शर्मा सहित जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र लिखे है। सारस्वत का आरोप है कि ग्राम पंचायत पूनरासर द्वारा 1500-2000 नरेगा मजदूरों को रोजगार देना दिखाया जा रहा है। जबकि कोई नरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं कार्मिकों व अधिकारियों की मिलीभगती से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाया जा रहा है।

इन नंबरों के बने है फर्जी जॉब कार्ड, इन पर लगाए आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिकायती पत्र में बताया गया है कि 50392832, 9925671, 50396060, 9503113772, 9926813, 9926348, 9926914 वाले जॉब कार्ड वाले श्रमिक कपड़ा व्यापारी, मंदिर पुजारी, रोजगार सहायक की पत्नी, शिक्षा विभाग के यूडीसी की पत्नी, आयकर विभाग के कार्यरत निरीक्षक की पत्नी है। जो गांव में नहीं बल्कि महानगर में निवास करती है। इस प्रकार की प्रथम शिकायत 8 सितम्बर 23 को संभागीय आयुक्त को की गई थी। जिसके बाद डीसी की ओर से 13 सितम्बर 23 को श्रीडूंगरगढ़ विकास अधिकारी को एक पत्र संख्या जिपबी/जांच/2022-23/3159 देकर तत्काल जांच करने के निर्देश दिए थे। किन्तु आज दिनांक तक श्रीडूंगरगढ़ विकास अधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सारस्वत ने अपनी शिकायत में सरपंच प्रकाश नाथ सिद्व, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रोहिताश कुमार, पूर्व रोजगार सहायक शुभकरण छींपा, संविदाकर्मी कानी सिद्व, तत्कालीन सहायक शिवलाल पर फर्जीवाड़ा कर भुगतान उठाने के आरोप लगाये है।

error: Content is protected !!