श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ व गांव मोमासर सहित आस पास के इलाकों में सावन के बादल बरसे है। दोनों जगहों पर मुख्य बाजार में पानी भर गया है। बीती रात भी कस्बे में हल्की बरसात हुई थी। मोमासर की गलियों में पानी भर गया है व जमकर बरसात हुई है। गत दिनों से गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली है। बता देवें मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और नागौर, चुरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, झुझुंनू जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहीं तेज व कहीं हल्की बरसात की संभावना जताई है।