श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त 2020। जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन की बैठकें चल रही है और इधर बीकानेर में 8 पाकिस्तानी होने की सूचना से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गयी है। मामले की जांच की जा रही है। इस सम्बंध में बाकायदा पूगल थाने में इन संदिग्धों पर मामला दर्ज किया गया हैं। परिवादी रूपसिंह पुत्र पारूसिंह निवासी भांडेवाली ने पूगल थाने में सुरेश सिंह,स्वरूप सिंह,सरदारसिंह,छगन कंवर,देवी कंवर, मीना कंवर, आमसिंह, नारायणराम पर पाकिस्तानी नागरिक होने का आरोप लगाया हैं।
परिवादी का कहना है कि यह 8 लोग पाकिस्तानी नागरिक हैं तथा इन पर पाकिस्तान सूचनाएं भेजने का शक हैं। परिवादी ने इनको संदिग्ध मानते हुए मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने भी मामले में गंभीरता बरतते हुए इन पर अलग-अलग तरह की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया हैं। जिसकी जांच महावीर प्रसाद को सौंपी गयी हैं।हालांकि मामला दर्ज होने के बाद से प्रशासन एक्टिव मोड़ पर आ गया हैं और अब इनकी सम्पूर्ण जांच होने की संभावना है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।