15 माैत और 777 नए संक्रमिताें की सूची जारी, श्रीडूंगरगढ़ के इन क्षेत्राें में आए संक्रमित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मई 2021। रविवार काे जिले में 2343 सैम्पलाें में 777 नए काेराेना संक्रमित सामने आए है और साथ ही 1020 लाेगाें के 14 दिन का क्वारेंटाइन अवधि पूरी हाेने के बाद उन्हें रिकवर माना गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी इन आंकड़ों में रविवार काे 15 माैतें हाेने की जानकारी भी दी गई है। विदित रहे कि अब जिले में काेराेना आंकड़े सेंसर किए जा रहे है एवं पहले की तरह पूरी सूचना नहीं दी जा रही है। प्रशासन का मानना है कि काेराेना संबधी विस्तृत रिर्पाेटिंग से आम जन में भय बढ़ रहा है और ऐसे में केवल जिला प्रशासन द्वारा एक आंकड़ा जारी किया जा रहा है। रविवार काे जारी किए गए 777 संक्रमिताें में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के गांव माेमासर, ताेलियासर, ठुकरियासर आदि में संक्रमित सामने आए है। क्षेत्र में शनिवार काे ताेलियासर, लाखनसर, माेमासर में सैम्पल शिविर लगे थे, जिनकी रिपाेर्ट आ चुकी है।