April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में कर्मचारियों के धरने पर आज सात श्रमिक महिलाएं अनशन पर बैठी और विवाद का अंत होते नजर नहीं आ रहा है। सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति ने चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। धरने पर ऊषा, नूतन, सुमन, माया, चिडू, शकुंतला, पाना देवी ने अनशन किया तथा राजेन्द्र नोसरिया, राजेन्द्र बापेऊ, कांग्रेस के विमल भाटी ने समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए एकता की बात कही। भगवा शक्ति परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल नाई, एडवोकेट ओमप्रकाश बारोटिया, प्रकाश ग़ांधी, एडवोकेट नारायण पंवार, पूर्व पार्षद नन्दू वाल्मीकि, मामराज, कान्तिलाल चांवरिया, विनोद मलघट, कालूराम मलघट, पार्षद मघराज जेती, मंगतूराम धोनी, संदीप मलघट, मनिराम, रतन लाल मलघट जहित अनेक समिति सदस्य उपस्थित रहें। समिति के प्रदर्शनकारी 2018 में लगाए गए सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने, 2 वर्षों से सेवानिवृत्त हुए 8 कर्मचारियों का भुगतान व पेंशन देने, पालिका ईओ के व्यवहार के लिए उन पर कार्रवाई करने, निष्काषित सफाईकर्मी विनोद को पुनः सेवा में लिए जाने की मांग कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सफाईकर्मियों के धरने पर बैठे दलित नेता, शिघ्र मांगें मानने की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!