खारड़ा लूट में शामिल 6 लुटेरे श्रीडूंगरगढ़ के कालू बास सहित आस पास के गांवो से

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2020। नापासर थाना क्षेत्र में खारड़ा गांव में पिस्टल की नोक पर ज्वेलर्स हुई लूट में श्रीडूंगरगढ़ निवासी 6 युवकों सहित 7 जनों को पुलिस ने मात्र 1 घंटे में पकड़ लिया। त्वरित कार्यवाही में श्रीडूंगरगढ़ सीओ धर्माराम गिला थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा  व नापासर थानाधिकारी संदीप पूनियां की टीम ने नाकेबंदी करते हुए आरोपियों को लुटे हुए लाखों रुपए नकदी एवं सोने चांदी के गहने, आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया। लूट में शामिल युवकों में कालू बास निवासी अरुण माली उम्र 30 वर्ष, गांव बिंझासर निवासी पवन सोनी उम्र 21 वर्ष, गांव रेवाड़ा निवासी बालकिशन राजपुरोहित उम्र 24 वर्ष, कितासर भाटियान निवासी रामदयाल जाट उम्र 21 वर्ष, गांव तोलियासर निवासी जयकिशन राजपुरोहित उम्र 25 वर्ष व इसी गांव का राधेश्याम पुरोहित उम्र 27 वर्ष सहित बीकानेर निवासी राधेश्याम सोनी उम्र 35 वर्ष शामिल थे।